MP: पूर्व में जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार चलेगी ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया जबलपुर की यूनियनों द्वारा फैक्ट्री प्रशासन को कोरोना महामारी से सचेत रहने के लिए पत्राचार एवं बैठके की जा रही थी। जिस पर आज प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

जिसके तहत कंटेनमेंट जोन घोषित एरिया से जो कर्मचारी निर्माणी आते है, वह अपने अनुभाग प्रमुख को सूचित कर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। कोरोना ग्रसित कर्मचारी अथवा परिवार में किसी सदस्य को कोरोना होने या संभावना होने पर अधिकृत डॉक्टर की सलाह ले कर होम आइसोलेसन को भी वर्क फ्रॉम होम माना जाएगा।

इसके साथ ही निर्माणी इस्टेट में खाली क्वार्टर एवं सवेरा बसेरा को भी आइसोलेसन के लिए खोल दिया गया है, जिन कर्मचारियों को आवश्यकता होगी वह आइसोलेसन के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

बैठक में अपर महाप्रबंधक कार्मिक बीबी सिंह ने कहा कि निर्माणी अगले सप्ताह पौने पैतालिश घंटे रहेगी एवं आगामी स्थिति को देखते हुए पुन: निर्णय पर विचार किया जायेगा। बैठक में ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया जबलपुर के मान्यता प्राप्त संगठन के आनंद शर्मा, अरनब दास गुप्ता, रूपेश पाठक एवं अन्य उपस्थित थे।