मध्य प्रदेश में श्रम प्रावधान अनुसार पाँच साल में आउटसोर्स कर्मियों का वेतन रिवाइज़ होना था, पर सात साल बाद भी इसे केन्द्र के आउटसोर्स कर्मियों के समान वेतन रिवाईज़ नहीं किये जाने से नाराज़ आउटसोर्स कर्मी प्रदेश भर में शनिवार 20 अगस्त को दोपहर 12 बजे भिक्षावृत्ति आन्दोलन करेंगे।
बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रान्तीय संयोजक मनोज भार्गव ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविन्दपुरा बिजली गेट, इण्डियन कॉफी हाउस के निकट यह भिक्षावृत्ति प्रदर्शन आयोजित किया गया है।
मनोज भार्गव के अनुसार आउटसोर्स कर्मियों को 45 वर्ष की आयु पार होते ही बुजुर्ग बताकर नौकरी से निकाला जा रहा है, उन्हें समय पर बोनस नहीं दिया जा रहा है। आउटसोर्स कर्मियों के वेतन से ईपीएफ व ईएसआई का कटौत्रा तो किया जा रहा है, परन्तु इसकी काटी गई राशि संबंधित आउटसोर्स कर्मचारियों के खातों में अधिकांश जगह जमा नहीं किये जाने से कर्मचारी नाराज़ है।
कर्मचारियों का आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि आये दिन होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं से पीड़ित आउटसोर्स कर्मचारियों को बिजली कम्पनी मुआवज़ा देने में हिचक रही है एवं इन दुर्घटनाओं की मुख्य वजह आउटसोर्स कर्मियों को विधिवत् दीर्घकालिक प्रशिक्षण नहीं देना व सभी प्रकार की सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं करवाना है।