पुलिस ने खाली कराया भटनागर एंड संस से WCRMS कार्यालय, दोबारा ऐसा करने पर दी गिरफ्तारी की चेतावनी

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की वर्किंग कमेटी से निलंबित चल रहे अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर व कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर द्वारा अनैतिक तरीके से जबलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 के बाहर स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर कब्जा किए बैठे पिता-पुत्र को महामंत्री अशोक शर्मा व अनेक साथियों की शिकायत पर देर शाम सिविल लाइन पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए संघ कार्यालय से बेदखल कर दिया।

सिविल लाइन टीआई सुश्री हिना खान के निर्देशन पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने पिता व पुत्र को दोबारा ऐसा करने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी है। जिसके बाद संघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, रेल कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य ही हमेशा जीतता है, असत्य की हार होती है।

इसके पूर्व कार्यालय में जबरन कब्जा जमाने के बाद भटनागर एण्ड सन्स जीएम कार्यालय पहुॅचे तो अक्रोशित रेल कर्मचारियो ने उनके खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । भटनागर एण्ड सन्स गो बेक आदि नारों से पूरा जीएम परिसर गूँज उठा।

संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि रेलवे में बिना पद के डॉ भटनागर के बेटे अमित भटनागर को विगत सप्ताह कर्मचारियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने एनएफआईआर के जोनल सचिव के पद से निष्कासित कर दिया है, जिससे हताश पिता पुत्र इस तरह के कृत्य कर रहे है।

प्रर्दशन के दौरान WCRMS में प्राईवेटाईजेशन नहीं चलेगा , वंशवाद नहीं चलेगा आदि नारों के साथ संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, श्यामकला श्रीवास्तव, संदीप श्रोती, धीरू मिश्रा, मंदीप सिंह, अनिल चौबे, आरए सिंह, रिन्कू गुप्ता, हर्ष वर्मा, रोशन यादव, जेपी मीना, दीपक केसरी, तरुण बत्रा, ओपी चौकसे, संतोष त्रिवेणी, मंतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।