विद्युत कर्मियों के प्रमुख संगठनों का संयुक्त संगठन यूनाईटेड फोरम फ़ॉर पावर एम्प्लाइज एण्ड इंजीनियर्स भिण्ड की 26 मई को रात 8 बजे से फोरम के जिला संयोजक उपमहाप्रबंधक इंजी. हरीश मेहता की अध्यक्षता में बिजली कर्मियों की प्रमुख समस्याओं एवं मांगो को लेकर गूगल मीट पर ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।
बैठक का संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी महावीर सिंह द्वारा किया गया, जिसमें 30 से अधिक सक्रिय विद्युत कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सभी के विचार जानते हुए निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय मे 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त विद्युत कर्मचारियों-अधिकारियों को यूनाइटेड फोरम के प्रयासों से वेक्सिनेशन पूर्ण कराया जाये। जिन विद्युत कर्मियों को वैक्सीन नहीं लगी है जल्द ही इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर से सम्पर्क कर वैक्सीनेशन को पूर्ण कराया जाये।
शासन द्वारा विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड-19 योजना में शामिल करने हेतु पत्र दिशा निर्देशों के साथ जारी किए गए हैं। अतः सभी जिला पदाधिकारी अपने अधीक्षण अभियंता के माध्यम से यदि हमारे कोई अधिकारी या कर्मचारी कोविड से शहीद हुआ है तो जिला कलेक्टर को प्रकरण बना कर जल्द भेजेंगे ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। यदि जिला प्रशासन के द्वारा प्रकरण के निराकरण नहीं किये जाते हैं, तो संगठन को अवगत कराया जायेगा।
इसके अलावा प्रमुख मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु लाॅकडाउन खुलते ही यूनाइटेड फोरम आगे की रणनीति प्रारम्भ की जाये। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अंतर्गत तीन कनिष्ठ यंत्रियों को निलंबित किया गया है, फोरम के सहयोग से बहाल कराया जाये। विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफ़र की नीति या गृह जिला ट्रांसफ़र नीति लागू होनी चाहिए, संगठन को अवगत कराया जाये; सन्दर्भ में चर्चा हुई।
संविदा परीक्षण सहायक 2013 नियमित विज्ञापन की भर्ती से परीक्षा उपरांत संविदा में भर्ती किये परीक्षण सहायकों की इस विसंगति को दूर किया जाए, संगठन से सहयोग की मांग की गई। आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर हो, आउटसोर्स कर्मचारियों को भी छुट्टी मिलना चाहिए, शोषण खत्म किया जाये; पर चर्चा हुई। सभी सब-स्टेशनों में एक ऑफ रिलीवर होना चाहिए, ताकि सबस्टेशन आपरेटरों को सात दिन एक छुट्टी मिल सके।
संगठन को जिलास्तर पर सक्रिय करने हेतु सभी जिला पदाधिकारी अथवा सदस्य संगठनात्मक सहयोग हेतु अपना अपना कर्तव्य सुनिश्चित करें। गूगल मीट की इस बैठक में गोहद उपमहाप्रबंधक इंजी. यशपाल सचदेवा, उपमहाप्रबंधक व्ही बी उपाध्याय, मुकेश गुप्ता, अनिल मौर्य, संतोष भारद्वाज, मुकेश गुप्ता, रनवीर सिंह राजपूत, विनोद नरवरिया, हरिशंकर द्विवेदी, प्रमोद गर्ग, भरत कुमार झा, बीरबल रजक, विनोद शाक्य, कैलाश भटनाकर, गिरीश राठौर आदि सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल रहे।