रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रनिंग स्टॉफ के लाईन बाक्स को बंद किये जाने के रेलवे बोर्ड के तुगलकी फरमान के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। WCRMS के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महासचिव अशोक शर्मा के निर्देश पर संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला व मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में उक्त फरमान के खिलाफ जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित लोको पायलट, गार्ड लाबी के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन कर रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
मंडल सचिव डीपी अग्रवाल व संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि रेल संचालन के बेहद जरूरी उपकरण डेटोनेटर, रेल लेम्प, टार्च, हेड सिंग्नल पेग लकड़ी की रॉड, वॉकी-टॉकी, G & SR बुक, एक्सीडैन्टल मेन्युअल गार्डस, सर्टिफाईड बुक, शिकायत बुक, वर्किंग टाइम टेबल, पेड लॉक, ड्रेस के अतिरिक्त व्यक्तिगत कपड़े आदि लाईन बाक्स के अंदर रखे जाते हैं जो कि कभी भी और कहीं भी किसी अप्रिय घटना को रोकने व निर्बाध रूप से रेल चलाने में प्रयुक्त होते हैं। लाईन बाक्स से पश्चिम मध्य समेत पूरे भारतीय रेल में हजारो लोगो को रोजगार मिलता है।
उपमंडल सचिव संतोष त्रिवेणी व एसके सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा उक्त तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेने की दशा में रेल के पहिये जाम की स्थिति बन सकती है। प्रदर्शन के दौरान एसआर बाउरी, कुलदीप परसाई, यशविंद कुमार, अनिल मवासे, मुकेश यादव, अमोद कुमार, संजय चौधरी, श्मामकला श्रीवास्तव, नारेबाजी कर आक्रोश जताया। मंतोष सिंह, डीबी सरकार, शेख सलीम, शिशिर कौरव, पकंज वर्मा, जेपी यादव, विश्वमित्र मंगलू, अजय कुमार शर्मा, अमृत लाल, दीपक केसरी, तरुण बत्रा, धर्मेन्द्र चौधरी आदि ने आक्रोश जताया।