मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के विद्युत दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर आज मंगलवार को विद्युत नियामक आयोग द्वारा आयोजित जन सुनवाई में आयोग के समक्ष किसानों की ओर से भारत कृषक समाज के महाकौशल जोन के अध्यक्ष केके अग्रवाल द्वारा विद्युत दरों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का तीब्र विरोध किया गया।
केके अग्रवाल ने आयोग के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह परिहार से कहा कि जितनी बिजली, उतने दाम की नीति अपनाई जाए। जब तक विद्युत कंपनी पूर्ण गुणवत्ता की बिजली, किसानों की आवश्यक्ता के अनुसार उपलब्ध नही करा पाती, ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत प्रदाय की आवश्यकतानुसार सुगम व सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित नही हो पाती एवं कंपनी जब तक अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती, तब तक विद्युत दरों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर बिल्कुल भी विचार न किया जाए।
विद्युत दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को न केवल सिरे से खारिज किया जाए, वरन किसानों की ओर से आयोग को पूर्व में प्रस्तुत आपत्ति में 11 बिंदुओं को शीघ्र संज्ञान में लेकर, कार्यवाही करने के लिए नियामक आयोग द्वारा विद्युत कंपनी को सख्त निर्देश जारी किये जायें।