पश्चिम मध्य रेल में WCRMS के प्रयासों से लोको पायलट के लिए अच्छी खबर आई है। WCRMS के द्वारा मंडल स्तर की पीएनएम की स्पेशल बैठक में आउट आफ एजेंडा में लोको रनिंग संवर्ग वरिष्ठ सहायक लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट के पदों को 80:20 के अनुपात में निर्धारित किये जाने हेतु मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर कई बार चर्चाऐं की गई थीं।
जिसमें महाप्रबंधक द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों के सहायक लोको पायलट को वरिष्ठ सहायक लोको पायलट की पदोन्नति की सूची 18:20 के अनुपात में रखे जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिससे सैकड़ों सहायक लोको पायलट को 1900 जीपी से 2400 जीपी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, एसआर बाउरी, संतोष त्रिवेणी, एसके सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, यशविंद कुमार, अंकित मालवीय, एसके सिंह, अवधेश तिवारी, रोशन सिंह यादव, आरए सिंह, हर्ष वर्मा, डीएन यादव, जेपी मीना, ओपी चौकसे, संदीप श्रोती, अनिल चौबे, बॉबी धौलपुरी, श्यामकला श्रीवास्तव एवं समस्त रनिंग स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।