भारतीय रेल के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले एसएंडटी व विद्युत विभागों के कर्मचारियों को रेल प्रशासन प्रोत्साहित करने के बजाए उनको प्रताड़ित करने का काम कर रहा है उक्त उदगार रेल मजदूर संघ के वक्ताओं एसएन शुक्ला मंडल अध्यक्ष डीपी अग्रवाल मंडल सचिव सतीश कुमार सयुक्त महामंत्री, अवधेश तिवारी सहायक महामंत्री, आरए सिंह, संतोष त्रिवेणी, अफजल हाशमी आदि ने एसएंडटी व एसीटीएल कर्मचारियों की लंबित विभिन्न मांगो को लेकर मंडल रेल प्रबंधक परिसर जबलपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान व्यक्त किये। वक्ताओं ने गरजते हुए रेल प्रशासन पर कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी का आरोप लगाया।
एसएंडटी विभाग के टीसीएम- ।। व ईएसएम-11 के पदो को भरने, स्थानांतरण के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने, अच्छी क्वालिटी सुरक्षा स्त्रोत रेनकोट, सेफ्टी शूज, विंटर जैकेट, सेफ्टी जैकेट, टार्च आदि की नियमित आपूर्ति करने, नये टूल्स एवं व्हीएचएफ सेट देने, ओवर टाइम या रेस्ट देने, नाइट फेल्युर गेंग बनाने, नियमित प्रशिक्षण देने, मेंटेंनेस हेतु उच्च गुणवत्ता का पर्याप्त मेटेरियल देने, एसी एस्काटिंग स्टाफ के एलएचबी रैंको में बैठन एवं टूल्स रखने के जगह देने कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करने आदि मांगो को अविलंब हल करने की मांग के साथ समय रहते कार्यवाही नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
धरना प्रदर्शन उपरांत मंडल रेल प्रबंधक को लंबित मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के डीएन यादव, रोशन सिंह यादव, हर्ष वर्मा, पीके. पांडे, ओपी चौकसे, एआर बाउरी, सुधीर यादव, दीपक केसरी, तरुण वत्रा, संजय चौधरी, विजय दुबे, रफैल जैकब, अनिल, करन कुमार, राजसिंह, संजय रुकमकेश, रविपाल, वीरेन्द्र सिंह, राजेश पुरोहित अमित आदि ने सहयोग प्रदान किया।