पश्चिम मध्य रेलवे में GDCE कोटे की 121 रिक्तियो का नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल क्लर्क, सीनियर क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क, एकाउन्ट क्लर्क, जूनियर क्लर्क के पद शामिल हैं। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि पमरे के विभिन्न कैडरों के रिक्त पदों की संख्या की तुलना में उक्त जारी रिक्तियाँ कर्मचारियों के लिए ऊँट के मुँह में जीरा समान है।
मजदूर संघ ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुये महामंत्री अशोक शर्मा ने पत्र लिखकर महाप्रबंधक पमरे शोभन चौधुरी जी से मुलाकात कर रिक्तियों की संख्या बढ़ाने व अन्य पदों को भी शामिल करने का आग्रह किया था, जिस पर महाप्रबंधक ने एक सप्ताह में अन्य पदों को GDCE में शामिल कर बढ़ी हुई रिक्तियों की अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया है।
महामंत्री ने बताया कि जेई, टेक्नीशियन सीएलए, हिन्दी ट्रॉसलेटर, NTPC समेत अन्य पदों को भी शामिल कर नई अधिसूचना जारी होगी। उक्त निर्णय पर संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अवधेश तिवारी, जेपी मीना, दीना यादव, दीपक केसरी, ओपी चौकसे, हर्ष वर्मा, आरए सिंह, एसआर बाउरी, रोशन यादव, मंतोष कुमार, संतोष त्रिवेणी आदि ने संघ के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है।