पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद राम नारायण प्रसाद रमण
बिहार के सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान करने वाले पूर्व प्रधानाध्यापक बिहार माध्यमिक शिक्षा लालजी उच्च विद्यालय, रानीगंज स्व. राम नारायण प्रसाद रमण की दसवीं पुण्यतिथि पर इस कोरोना काल में दिशानिर्देशों का पालन करते उन्हें विद्यालय प्रांगन में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही रमण जी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर की भूतपूर्व संयोजिका स्व. लक्ष्मी देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में शिशु मंदिर प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस मौके पर समाज के गणमान्य विद्वान जनों और विद्यालय परिवार के अलावे पारिवारिक सदस्यों में उनके पुत्र पूर्व व्याख्याता प्रो बिनोद कुमार महतो, प्रो. अरुण कुमार महतो, व्यवसायी अनिल कुमार महतो, पुत्रवधु ज्योति देवी, सुनीता देवी, नूतन देवी, पौत्र आदित्य, संकेत, अंकित, हेम कुमार और पौत्री स्नेहा किरण ( जिला संयोजिका प्रसार विभाग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) आदि उपस्थित रहे।
पौत्री स्नेहा किरण ने कहा की उनके दादा जी स्व. रमण बाबु ने अपनी लाखों रुपए की संपत्ति दानस्वरूप देकर इस विद्यालय की आधारशिला रखी थी, जिससे समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा की समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा से मिली है और वे आजीवन ही उनके प्रेरणास्रोत रहेंगे।
इस मौके पर शिक्षाविद पंडित रमेश बाबू और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह विद्यालय प्रबंध समिति के सह सचिव राजकुमार साह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।