मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में आठवीं जन जागरण सभा आज शुक्रवार को जबलपुर में माढ़ोताल उप संभाग एवं गढ़ा उप संभाग में आयोजित की गई। जन सभा में हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों के लिए सबसे पहले मानव संसाधन नीति बनाई जावे, तभी उनसे विद्युत लाइन पर काम कराया जावे।
जन जागरण सभा में संघ पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत कंपनियों में सबसे ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं और प्रदेश का विद्युत तंत्र संभाले हुए हैं। इनमें से अनेक कर्मचारियों की मृत्यु जोखिम का कार्य करते हुए हो गई है और अनेक अपंग हो गए हैं। इसलिए आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए मानव संसाधन नीति का निर्माण किया जावे।
इसके अलावा संघ पदाधिकारियों ने मांग की है कि संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जावे। नियमित कर्मचारियों को फ्रिंज बेनिफिट दिया जावे। जन जागरण सभा में संघ के मोहन दुबे, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, राजेश शरण, सुरेंद्र मेश्राम, आजाद सकवार, इंद्रपाल सिंह, प्रीतम सिंह, राजेश यादव, कौशल सिंह, रमेश पटेल, राजेश झारिया आदि उपस्थित रहे।