मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के अंतर्गत 26 मई 2023 को पश्चिम शहर संभाग के अंतर्गत एमएलबी स्कूल के पास दोपहर लगभग 3 बजे विद्युत कर्मी सहायक लाइनमैन समय लाल कछवाहा के पास जूनियर इंजीनियर का फोन आया कि उपभोक्ता की कटी बिजली को चालू करना है, जिसके बाद लाइनमैन समय लाल अपने सहयोगियों के साथ कटी बिजली चालू करने जा रहा था। इस बीच लाइनमैन समय लाल को पूरे शरीर में अत्यधिक पसीना आया और वह चक्कर खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा।
लाइनमैन समय लाल के साथ मौजूद सहयोगियों के द्वारा तत्काल उसे पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया, लेकिन वहां आराम ना लगने की वजह से दूसरे निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहां भी आराम ना लगने की वजह से नागपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। वहां इलाज के दौरान डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि लाइनमैन समय लाल की किडनी खराब हो गई है और कोमा में चले गए हैं, होश कब आएगा बता नहीं सकते। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 6 जून 2022 को नागपुर में आराम ना लगने की वजह से सतना के हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत कर्मी सहायक लाइनमैन समय लाल कछवाहा के इलाज में अब तक 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन बिजली कंपनी की और से अभी तक सहायता राशि जारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते संघ लगातार मांग कर रहा है कि मैदानी बिजली कर्मियों का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कराया जाए, ताकि पैसों के अभाव के चलते कर्मी के इलाज में रुकावट न आए।
तकनीकी कर्मचारी संघ के विनोद दास, अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, प्रकाश काछी, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, उत्तम पटेल, लखन सिंह राजपूत, घनश्याम चौरसिया, केएन गर्ग आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से बीमार विद्युत कर्मी के उपचार के लिए तत्काल सहायता राशि प्रदान किए जाने की मांग की है।