कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं, इसके बावजूद सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रही है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) की व्यवस्था 30 जून 2022 तक प्रभावशील रहेगी।
सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डॉ श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गये थे। यह आदेश 31 मार्च 2022 तक प्रभावशील था, जिसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।