आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’ कार्यक्रम का आयोजन 30 जुलाई को प्रातः 11:30 बजे से तरंग ऑडिटोरियम रामपुर जबलपुर में किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय विश्नोई, विधायक पाटन विधानसभा क्षेत्र होंगे।
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के निर्देश पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा जबलपुर में ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047’ कार्यक्रमों की श्रंखला में यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा ऊर्जा व वैकल्पकि ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों, उपलब्धियों, योजनाओं की जानकारी लघु फिल्म, बच्चों की प्रस्तुति, बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित की जावेगी।
जिला प्रशासन जबलपुर एवं मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के समन्वय से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम हेतु ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी नई दिल्ली द्वारा पीके तिवारी, अक्षय ऊर्जा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।