वेस्ट सन्ट्रेल रेलवे मजदूर संघ से निष्कासित भूतपूर्व अध्यक्ष आरपी भटनागर व उनके पुत्र भूतपूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर के द्वारा लगाए गए संघ के फंड के दुरुपयोग के मामले में मजदूर संघ के महासचिव अशोक शर्मा एवं संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, ओपी चौकसे, निशा माल्या व सिया पचौरी को एमपी हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत प्रदान करने के निर्देश दिए।
एमपी हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने इस मामले में सभी पक्षकारों की दलील सुनने के बाद यह निर्देश दिया कि गिरफ्तारी की स्थिति में, आवेदकों को पचास हजार रुपये की राशि के जमानत बांड प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा किया जाए।