75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा पमरे मुख्यालय, जबलपुर , कोटा एवं भोपाल मंडल में एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष व संघ अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के निर्देश पर कार्यकारी अध्यक्ष अमित भटनागर व महामंत्री अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा, सतीश कुमार, सहायक महामंत्री एसके सिन्हा के नेतृत्व में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पूरे सप्ताह के दौरान पौधाारोपण, पदयात्रा, रेल अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, मास्क सेनेटाईजर वितरण, गेट मीटिंग्स, समास्या निवारण शिविर आदि सामाजिक कार्यक्रम लगातार आयोजित किये गये।
विगत दिवस कटनी में वृहद वृक्षारोपन , कार्यक्रम व पांचो शाखाओं की समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित हुई। जबलपुर में भी मुख्यालय, आरएंडएम, जनरल व मुख्य शाखा की समन्वय समिति की बैठक में भी रेल कर्मचरियों के गंभीर मुद्दो पर चिन्तन व चर्चा हुई। नये पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के स्थान पर ओपीएस लागू करने, सीनियर सुपरवाईजर्स को 5400/- ग्रेड पे देने, एनडीए की सीलिंग लिमिट हटाने, रनिंग व चेकिंग स्टॉफ की समस्यायें, महंगाई भत्ते के एरियर्स के भुगतान आदि मुद्दों पर आन्दोलन की रणनीति भी तैयार हुई।