रेलवे बोर्ड द्वारा रनिंग स्टॉफ लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर्स के लाइन बाक्स को बंद कर ट्रॉली बेग देने हेतु जोनल रेलवे को लिखा गया है, जो कि न केवल रेल की संरक्षा के विरूद्ध है बल्कि अव्यवाहारिक भी है। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महासचिव अशोक शर्मा ने बताया कि जोनल स्तर सहित रेलवे बोर्ड स्तर पर भी NFIR/WCRMS तथा प्रशासन के मध्य मीटिंग्स का दौर जारी था, किंतु आकस्मत रेलवे बोर्ड द्वारा उक्त पत्र के जारी होने के उपरांत समस्त रनिंग स्टाफ में आक्रोश का माहौल है।
मजदूर संघ ने NFIR के आव्हान पर यह निर्णय लिया है कि 24 फरवरी से 11 मार्च 2022 तक पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल तथा कोटा मंडल की समस्त क्रू बुकिंग लॉबीस यथा- गंगापुर सिटी, कोटा जंक्शन, सागर, सतना, कटनी, एनकेजे, जबलपुर, गुना, बीना, इटारसी तथा भोपाल लॉबीस पर प्रतिदिन प्रदर्शन के साथ-साथ 24 फरवरी 2022 को समस्त क्रू बुकिंग लॉबीस के समक्ष एक दिवसीय धरना तथा प्रदर्शन एवं 10 मार्च 2022 को एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल रनिंग स्टॉफ द्वारा की जायेगी।
संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, सयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, एसआर बाउरी, कुलदीप परसाई, संतोष त्रिवेणी, मंतोष सिंह, एसके सिंह, शेख सलीम, शिशिर श्रीवास्तव, यशविंद कुमार, अमित पटेल, अनिल कौरव, भरत सिंह ठाकुर, एसके सिंह, प्रशांत वर्मा, पकंज वर्मा, अभिषेक गुप्ता, प्रसन्न गुप्ता, एसके सिन्हा, सोनू कुमार, अजय कुमार, रवि चंद्रवंशी, विपीन टोप्पो, एमके साहू, डीके ओझा, अजय कुमार शर्मा, विवेक शुक्ला, रामअभिलाष यादव, मो. असलम, सुमन जाट, धमेन्द्र पटेल, अरविन्द्र कुमार अहिरवार, रोहित शर्मा, रंजीत पासवान, अमोद कुमार, विजय कुमार आदि ने रनिंग कर्मचारियों को विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।