पश्चिम मध्य रेल में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बुधवार 17 मई 2023 को पेंशन अदालत 2023 का आयोजन किया जा रहा है। पमरे मुख्यालय के अलावा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डल से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों/अधिकारियों अथवा निधन प्रकरणों में उनके आश्रितों को देय राशियों के भुगतान, यदि शेष हों तो, ऐसे आवेदक अपना आवेदन तीन प्रतियों में सम्पूर्ण विवरण एवं समस्त सम्बंधित दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 16.05.2023 को 18ः00 बजे तक सम्बन्धित कार्यालय के कार्मिक विभागों को ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं।
पश्चिम मध्य रेल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि पारिवारिक पेंशन के दावे इस पेंशन अदालत में शामिल नहीं किये जायेंगे तथा जो प्रकरण पूर्व के पेंशन अदालत में निर्णित हो चुके हैं उन्हें भी इस पेंशन अदालत में शामिल नहीं किया जायेगा। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, कोर्ट केस एवं नियमों के बदलने से सम्बन्धित प्रकरणों को भी इस पेंशन अदालत में शामिल नहीं किया जायेगा।
पेंशन अदालत 2023 के तहत तीनों मंडलों एवं दोनों कारखानों के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सम्बन्धित कार्मिक विभाग से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।