पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ ने पमरे जोन के रनिंग स्टाफ की समस्याओं के निराकरण के लिए लॉबी का सामने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया। मजदूर संघ के प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि संघ की मांग है कि परिचालन एवं इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा एकतरफा निकाले जा रहे तुगलकी फरमान रद्द किए जाए। CLI की बिट मीटिंग बंद किया जाए, इससे संरक्षा खतरे में है ।
इसके अलावा PCOM द्वारा जारी तुगलकी फरमान 30 मई 2022, जिसमें ALP को ट्रेन मैनेजर में नियमों के विरुद्ध कार्य करवाना बंद करे। जबलपुर मंडल में छोटे-छोटे स्टेशन पर जहा मूलभूत सुविधा नहीं है, जैसे ब्योहारी, निगरी, बरगवां इत्यादि स्थानों पर रनिंग कर्मचारियों को पदस्थ करना बंद करें।
जबलपुर सहित सभी लॉबी में साइकिल स्टैंड पर प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा वसूली बंद करे। प्रयागराज छिवकी स्टेशन रनिंग रूम से लॉबी की दूरी 2km दूर है,जीप को व्यवथा करे। जबलपुर मंडल पर दूसरे मंडलों से अर्जित किमी बैलेंस किया जाए। रनिंग स्टॉफ को अन्य स्थानों पर दुर्पयोग करना बंद करे।
गेट मीटिंग में मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, एसआर बाउरी, संतोष त्रिवेणी, कुलदीप परसाई, एसके सिंह, मंतोष कुमार, शिशिर श्रीवास्तव, मंतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में रेल रनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।