केयर नीडी फाउंडेशन का वेलनेस कॉन्क्लेव आयोजित, वक्ताओं ने दिए खुश रहने के टिप्स

केयर नीडी फाउंडेशन के तत्त्ववधान में कंटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर वेलनेस कॉन्क्लेव आयोजित किया।

वेलनेस कॉन्क्लेव में इस्कॉन के सुप्रसिद्ध वक्ता अमोघ लीला दास कहा कि ज्ञान ध्यान और दान करने में कभी भी हमें संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम खुश रहेंगे तो हो किसी के जीवन में खुशी दे पाएंगे।

प्रतीक त्रिवेदी ने कहा कि हमें अपने आप को ख़ुद ही पहचानना है और सरलता से पहचान बनानी हैं। स्ट्रेस और सेल्फकेयर पदमश्री पांडेय और राजश्री सिंह ने कहा कि अनुकूल और सकारात्मक व्यवहार में वो क्षमता है, जो मनुष्य को जीवन की मांगों और चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम हैं।

केयर नीडी फाउंडेशन के फाउंडर अंकित कुमार ने सबसे पहले पटका पहना कर सब मुख्य अतिथियो को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों राजेश सेठिया, अमितोष सिंह, अनिता मेहता, अशोक कुमार अग्रवाल, दिनेश कदपाल का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अर्चना सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यकारिणी सदस्य हर्षिता डावर, पूजा राम, प्रीति राम, पूनम शर्मा, आशीष आनंद ने कार्यक्रम में अपना निःस्वार्थ सहयोग दिया।