देश की राजधानी दिल्ली में धराधाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षाविद डॉ. निशा अग्रवाल, जयपुर को “ज्ञान विभूषण सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।
डॉ. निशा अग्रवाल को यह सम्मान रिवरसाइड क्लब, मयूर विहार में आयोजित समारोह में धराधाम इंटरनेशनल संस्था प्रमुख एवं जिम्बावे विवि के मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि प्रो. डॉ. सौरभ, रुड़की विवि के कुलपति प्रो. डॉ. नरेंद्र शर्मा एवं खेल मंत्रालय नेपाल के सलाहकार “लामा” गुरु गयाचो रिमपोचे द्वारा उनके शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कार्य के लिए ज्ञान विभूषण सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश उर्दू पाठ्यक्रम समिति के सदस्य डॉ अहसान अहमद, विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. शंभू पंवार, मिसेस इंडिया डॉ रागिनी पांडे, प्रसिद्ध साहित्यकार लेखिका डॉ. सविता चड्डा, साहित्यकार गीतांजलि नीरज अरोड़ा, डॉ. कल्पना पाण्डेय, लेखक डॉ. सर्वेश कांत वर्मा, डॉ. बीएल यादव सहित अनेक वरिष्ठ विद्वज्जन मौजूद रहे।