नेमा समाज के सेवा प्रकल्प “नेमा दर्पण फॉउंडेशन” की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रतिमा नेमा ने बताया की प्रदेश प्रबंध कार्यकरिणी समिति की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने अनेक सामाजिक संस्थओं में सक्रिय श्रीमती श्रद्धा नेमा को “नेमा दर्पण फॉउंडेशन” महिला इकाई छिन्दवाड़ा की अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।
आप वर्तमान में नेमा समाज छिन्दवाड़ा की उपाध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई महामंत्री, नगर निगम छिंदवाड़ा स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर एव अनेक संस्थाओं जैसे कदम संस्था छिंदवाड़ा, त्रिशक्ति मंच छिंदवाड़ा, जागते रहो ग्रुप छिंदवाड़ा, सेवा ही संकल्प ग्रुप छिंदवाड़ा, बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट छिंदवाड़ा, शौर्य महिला सशक्तिकरण दल छिंदवाड़ा, नेमा मीडियेटर मध्यप्रदेश ग्रुप में सक्रिय हैं। वुमेन भास्कर क्लब छिंदवाड़ा, यूनिकॉर्न क्लब छिंदवाड़ा में भी आप का अध्यक्षीय कार्यकाल सरहनीय रहा है।
“नेमा दर्पण फॉउंडेशन” महिला इकाई छिन्दवाड़ा सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक,साहित्यिक गतिविधियों का संचालन, समाज मे आवश्यक चिकित्सा सहायता एवं आर्थिक पिछड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, उचित मार्गदर्शन करते हुए, सामाजिक स्तर पर कुरीतियों को दूर करने के संकल्प के साथ “नेमा दर्पण फॉउंडेशन” समाज में महिलाओं को संगठित कर नई ऊर्जा का संचार करेगी।
नेमा दर्पण फॉउंडेशन की महिला इकाई की ओर से श्रीमती प्रतिमा नेमा, श्रीमती ममता नेमा, श्रीमती नीता नेमा, श्रीमती मंजू नेमा, श्रीमती अनुभा नेमा, श्रीमती अनीता नेमा, श्रीमती नीतू नेमा, डॉ रश्मि नेमा, श्रीमती शिखा नेमा, श्रीमती संध्या नेमा, श्रीमती सुमन नेमा (अमरवाड़ा), श्रीमती निर्मला नेमा (हर्रई), श्रीमती रश्मि नेमा, श्रीमती भावना नेमा, श्रीमती कीर्ति नेमा, श्रीमती सोनिया नेमा, श्रीमती श्रेया नेमा, श्रीमती आकांशा नेमा, श्रीमती वरुणा नेमा, श्रीमती संध्या नेमा, श्रीमती सरोज नेमा, श्रीमती सपना नेमा, श्रीमती शिखा नेमा (अमरवाड़ा), श्रीमती अमिता नेमा, श्रीमती निशा नेमा, श्रीमती उषा नेमा, श्रीमती रुपाली नेमा, श्रीमती उत्तरा नेमा, श्रीमती रितु नेमा, श्रीमती रानू नेमा, श्रीमती प्रीति नेमा (धनोरा) आदि ने बधाई प्रेषित की है।