मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा बिजली कार्मिकों का 13 सूत्रीय मांग पत्र, शक्तिभवन के समक्ष जुटेगी संयुक्त संघर्ष समिति

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अरसे से लंबित मांगों के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को शाम 6 बजे शक्ति भवन बैरियर के समक्ष मुख्यालय में स्थित बिजली कंपनी के प्रबंधकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा।

बिजली कार्मिकों ने सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों को डीए का भुगतान, 25 परसेंट बिजली की छूट, आउटसोर्स कर्मियों का संविलियन, बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नति, निजीकरण आदि की मांगों के निराकरण की मांग की है। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिजली कार्मिकों की समस्याओं को लेकर विगत 2 माह से प्रदेश के 52 जिलों में लगातार जन जागरण किया जा रहा है।

संयुक्त संघर्ष समिति के अजय मिश्रा, हरेंद्र श्रीवास्तव, अरुण ठाकुर, राहुल मालवीय, शिव राजपूत, मुकेश पांडे, निखिल यादव, नितिन गावंडे, शंकर यादव, मोहन दुबे, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, विनोद दास, इंद्रपाल सिंह, लखन सिंह राजपूत, संदीप दीपांकर, उत्तम पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल आदि ने सभी नियमित तथा संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सेवानिवृत्त और आउटसोर्स कर्मियों से अपील की है कि शक्ति भवन के पास बेरियर के समक्ष शाम 6 बजे 13 सूत्रीय मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से कंपनी प्रबंधकों को सौंपा जावेगा, सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।