MPPKVVCL के 37 लाख 45 हजार उपभोक्ताओं को मिली एक रुपए प्रति यूनिट बिजली

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत अटल गृह ज्योति योजना के तहत माह मई 2023 के दौरान 37 लाख 45 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक रूपए प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति की गई है। मप्र शासन की ओर से कंपनी क्षेत्र के पात्र एवं लाभान्वित उपभोक्ताओं को मई माह में कुल 176 करोड़ 30 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।

कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत प्रदेश शासन द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली की खपत होने पर मात्र एक रूपए प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल जारी किए जा रहे हैं। यदि किसी माह में अधिकतम खपत 150 यूनिट तक रहती है तो भी योजना की पात्रता बनी रहती है, जिसमें पहले 100 यूनिट तक मात्र एक रूपए प्रति यूनिट की दर से तथा शेष यूनिट सामान्य दरों पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किया जाता है।

इस योजना के तहत मई 2023 के दौरान कंपनी क्षेत्र के 37 लाख 45 हजार घरेलू उपभोक्ताओ को कुल 176 करोड़ 30 लाख रूपए की सब्सिडी राशि प्रदान की गई है। योजना में प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को एक माह के दौरान अधिकतम 594 रूपए की छूट प्रदान की गई है। कंपनी क्षेत्र में अटल गृह ज्योति योजना का मई माह में सर्वाधिक सागर जिले के 3 लाख 6 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है जिन्हें लगभग 14 करोड़ 83 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। इसी तरह छिंदवाड़ा जिले के 3 लाख 4 हजार उपभोक्ताओं को 11 करोड़ 64 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है, जबकि रीवा जिले के 2 लाख 71 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में लगभग 14 करोड़ 31 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि एक माह में 150 यूनिट और औसत प्रतिदिन 5 यूनिट तक अधिकतम खपत वाले उपभोक्ता ही इस योजना के लिए पात्रता रखते है, इससे ज्यादा खपत होने पर उस माह की सब्सिडी की पात्रता नही रहती है। कंपनी क्षेत्र में मई माह के दौरान लगभग 77 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं। कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से शासन की योजना का लाभ उठाने तथा समय पर बिल का भुगतान करने की अपील की गई है।