43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्र‍िकेट प्रतियोगिता: बिरसिंगपुर ने सारनी को पराजित कर जीता खिताब

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43 वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी को 6 विकेट से पराजित कर विजेता होने का गौरव पाया।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव कुमार गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम को चलित शील्ड प्रदान की। मेन ऑफ द मैच व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ फील्डर बिरसिंगपुर के गिरीश प्रताप सिंह रहे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिरसिंगपुर के मोंटेकर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भोपाल के नावेद खान व सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर का पुरस्कार सारनी के अभ‍िषेक हुरकट को प्रदान किया गया।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नीमखेड़ा स्टेडियम में सारनी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो सही साबित नहीं हुआ। उनके प्रारंभ‍िक बल्लेबाज सुनील 21 व मध्य क्रम के बल्लेबाज कुशल जैन 28 रन ही सफल बल्लेबाज रहे। शेष बल्लेबाज कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए। अतिरिक्त रनों का योगदान 21 रन रहा। सारनी की पूरी टीम 101 रन ही बना पाई। बिरसिंगपुर की ओर से अरविंद यादव पांच विकेट ले कर सफल गेंदबाज रहे। प्रदीप ने दो विकेट लिए।

बिरसिंगपुर ने जवाबी पारी ठोस ढंग से शुरू की। उनके प्रारंभ‍िक बल्लेबाज मोंटेकर व गिरीश प्रताप सिंह ने 41 रनों की साझेदारी निभाई। मोंटेकर ने 19 रनों का योगदान दिया। गिरीश प्रताप सिंह बहुमूल्य 51 रन बना कर नाबाद रहे। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके मैदान की चारों दिशाओं में लगाए। इसके बाद राजकुमार सोनी व प्रदीप सिंह जल्द आउट हो गए, लेकिन वीके पाल की 15 रनों की पारी ने बिरसिंगपुर को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। बिरसिंगपुर ने 14.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल मैच में सारनी को 6 विकेट से पराजित कर दिया। सारनी की ओर से सुनील ने दो विकेट लिए। आज के मैचों के अम्पायर सुबोध धांडे व अनिल शर्मा और स्कोरर मनोज भोला थे।