एमपी में सभी श्रेणी के विद्युत कार्मिकों का होगा कैशलैस मेडिकल इंश्योरेंस, कर्मियों से ही वसूली जाएगी राशि

मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के कार्मिकों को जल्द ही कैशलैस मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा गठित मानव संसाधन विषयों की समिति ने सभी श्रेणी के विद्युत कार्मिकों का कैशलैस मेडिकल इंश्योरेंस किए जाने पर सहमति प्रदान कर दी है। हालांकि MPMKVVCL के पत्र से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंश्योरेंस के लिए भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की राशि कार्मिकों से ही वसूल की जाएगी।

इस संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक पत्र जारी कर सभी कर्मचारी संगठनों को 25 फरवरी को भोपाल में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया है। MPMKVVCL ने अपने पत्र में कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के विषयांतर्गत मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के पत्र क्रमांक 6124 दिनांक 24.12.2021 के माध्यम से लेख किया गया है कि मानव संसाधन विषयों के लिये गठित समिति की दिनांक 25.11.2021 को सम्पन्न बैठक में कैशलैस मेडीकल इंश्योरेंस के संबंध में यह सहमति हुई कि सभी श्रेणियों के लिये कार्मिकों से प्रतिमाह वही राशि ली जानी चाहिए जो देय हो रही है।

उक्त संबंध मे मप्र राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियों में कैशलैस चिकित्सा सुविधा के संबंध में चर्चा करने हेतु कार्पोरेट कार्यालय, भोपाल में दिनांक 25.02.2022 को सायं 4 बजे का समय निश्चित किया गया है। आपसे अनुरोध है कि आप अपने संगठन से अधिकतम दो प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने हेतु अधिकृत करें, जिनसे चर्चा कर प्रस्ताव पर विचार कर आगामी कार्यवाही की जा सकें।