चोरी की बिजली से रोशन हो रहे एमपी की विद्युत कंपनियों के आला अधिकारियों के बंगले

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, पावर जनरेटिंग कंपनी सहित अन्य बिजली कंपनियों के अधिकारियों पर चोरी की बिजली उपयोग करने का आरोप लगा है। मध्य प्रदेश के कांग्रेस महासचिव सौरभ नाटी शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनियों के कई बड़े अधिकारियों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ नाटी शर्मा का आरोप है कि जबलपुर के नया गांव कॉलोनी में एमडी से लेकर सीई, एसई तक अपने बंगले में स्ट्रीट लाइट की बिजली का उपयोग कर रहे। बिजली अधिकारी जहां रहते हैं, उनके बंगले का कैम्पस, स्ट्रीट लाइट की बिजली से रोशन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जब स्ट्रीट लाइट के मेन स्विच को ऑन-ऑफ किया तो कई अधिकारियों के बंगले के कैंपस में भी अंधेरा और उजाला होने लगा। जैसे ही स्ट्रीट लाइट के स्विच को ऑफ किया जाता तो अधिकारियों के बंगले के कैंपस की बिजली भी बंद हो जाती।

कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि तकरीबन 8 से 10 अधिकारियों के बंगले कई सालों से रोशन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल का भुगतान जबलपुर नगर निगम करती है, लिहाजा बिजली कंपनी के अधिकारी नगर निगम की बिजली चोरी कर रहे हैं। सौरव नाटी शर्मा ने जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।