सीएम चौहान का निर्णय: प्रदेश के ब्लैकलिस्टेड बिजली आउटसोर्स कर्मियों की हुई बहाली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत ब्लैकलिस्ट किए गए आउटसोर्स कर्मियों को बहाल कर दिया है। आज मुख्यमंत्री निवास में आउटसोर्स कर्मियों के साथ हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने ये घोषणा की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे।

सीएम चौहान ने कहा किआप अति आवश्यक विभाग के कर्मचारी आपको हड़ताल शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि कल से सभी काम पर जाना है। सभी 1028 आउट सोर्स कर्मचारी हुए बहाल

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से आउटसोर्स कर्मचारियों की गई सेवाए समाप्त के विषय मे चर्चा हुई एवं मुख्यमंत्री जी ने सहजता के साथ आउटसोर्स कर्मचारी प्रतिनिधिमण्डल की मांग पर पुनः सभी कर्मचारियों को सेवा में बहाल कर दिया गया है, जल्द ही सभी आउटसोर्स कर्मचारी अपने अपने क्षेत्रों में अपनी सेवा दे सकेंगे। आपको ज्ञात होगा कि विगत माह पूर्व विभिन्न माँगो को लेकर प्रदेशभर में आन्दोलनरत रहे बिजली विभाग के लगभग 800 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी, आज उन्हें पुनः बहाल किया गया है।