बिजली आउटसोर्स कर्मियों को मिला ऊर्जा मंत्री का आश्वासन, MPEBTKS ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को भोपाल में अपने आवास में बिजली कंपनियों के ब्लैक लिस्टेड आउटसोर्स कर्मियों को बुलाकर उनकी बहाली की घोषणा करते हुए, उन्हें वापस नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहा है।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आउटसोर्स कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 21 से 24 जनवरी के बीच 4 दिन हड़ताल की गई थी, जिसके लिए 1028 आउटसोर्स कर्मियों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए नौकरी से बाहर कर दिया गया था। आउटसोर्स कर्मियों की प्रमुख मांग थी कि 45000 आउटसोर्स कर्मियों का विद्युत कंपनियों में संविलियन कर मानव संसाधन नीति बनाई जावे।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आउटसोर्स कर्मियों को अपने आवास में बुलाकर जिन 1028 आउटसोर्स कर्मियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया था, उन सभी को बहाल घोषणा की है। इस दौरान आउटसोर्स कर्मियों के साथ उपस्थित ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आउटसोर्स कर्मियों को आश्वासन दिया है कि उनकी अन्य सभी मांगों का भी शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

तकनीकी कर्मचारी संघ के रामसमुझ यादव, शंभूनाथ सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, अजय कश्यप, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, विनोद दास, रामकेवल यादव, रतिपाल यादव, असलम खान, राजेश काले, अशोक पटेल, सत्यव्रत शुक्ला, राजेश डोंगरे, विपत लाल विश्वकर्मा, अजय मिश्रा, एसएस प्यासी, वैदेही शरण द्विवेदी, शिव राजपूत, राहुल मालवीय, शंकर यादव, पवन यादव, संदीप यादव, अरुण ठाकुर, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, पीके मिश्रा, राजेश शरण आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए आउटसोर्स कर्मियों की अन्य सभी मांगों को पूरा करने की मांग की है।