Sunday, April 28, 2024
Homeएमपीएमपी में विद्युत अधिकारी का कमाल, न खेत न मोटर फिर भी...

एमपी में विद्युत अधिकारी का कमाल, न खेत न मोटर फिर भी बना दिया बिजली चोरी का प्रकरण

मामला संज्ञान में आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के आष्टा में एक विद्युत अधिकारी ने एक ऐसे किसान के विरुद्ध बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया, जिसके पास न खेत है, न कुआं और न ही कोई मोटर ही है। मामला संज्ञान में आने के बाद ऊर्जा मंत्री ने अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल से इंदौर जाते समय डोडी (महतवाड़ा) विद्युत उप-केन्द्र का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान ग्राम झिलेला निवासी किसान देवकरण ने वहाँ पहुँचकर बताया कि साहब मेरे न तो खेत है और न कुआँ और न ही मोटर है, लेकिन मेरे खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण बना दिया गया है।

इस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने मौका-मुआयना कर अधिकारी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-हितैषी सरकार है। यहाँ किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।

टॉप न्यूज