अंतर विद्युत कंपनी खेल प्रतियोगिता: टेबल टेनिस स्पर्धा में विजयी रही MPPKVVCL की महिला टीम

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान आयोजित अंतर विद्युत खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत शतरंज स्पर्धा में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 10 अंक हासिल कर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से बढ़त ले ली। पूर्व क्षेत्र कंपनी के साढ़े नौ अंक हैं। पावर मैनेजमेंट कंपनी दो अंक व पावर ट्रांसमिशन कंपनी एक अंक के साथ बहुत पीछे चल रही हैं।

पावर जनरेटिंग कंपनी के आरके साहू, प्रतीक कुंटे और पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जीवी रमन, केके कश्यप तीन-तीन अंक लेकर अपनी टीम को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी को शि‍कस्त दी जबक‍ि पूर्व क्षेत्र कंपनी व पावर जनरेटिंग कंपनी के मध्य दो-दो की बराबरी रही। जनरेटिंग कंपनी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी को 4-0 से मात दी।

टेबल टेनिस में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की महिला टीम विजयी

महिलावर्ग की टेबल टेनिस स्पर्धा में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की महिला टीम ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 3-0 से पराजित किया। पूर्व क्षेत्र कंपनी की रजनी परते ने पहले संघर्षपूर्ण मैच में नीता पटेल को 11-4, 6-11, 13-11 से पराजित किया। पूर्व क्षेत्र कंपनी की अमिता गांगरा ने दूसरे मैच में कीर्ति जायसवाल को आसानी से 11-4, 11-2 से हराया। तीसरे एकल मैच में अमिता गांगरा ने नीता पटेल को 11-7, 11-3 से पराजित कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

कैरम में मैनेजमेंट कंपनी व जनेरटिंग कंपनी विजयी

पुरूष वर्ग कैरम स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 2-1 से पराजित किया। पावर मैनेजमेंट कंपनी के नीरज दुबे ने ट्रांसमिशन कंपनी के प्रदीप चौधरी और अनिल ठाकरे ने हरिओम विश्वकर्मा को हराया। वहीं पावर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रदीप चौधरी व विश्वकर्मा की जोड़ी ने दुबे व ठाकरे की जोड़ी को युगल में पराजित किया। एक अन्य मैच में पावर जनरेटिंग कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 3-0 से पराजित किया। जनरेटिंग कंपनी के प्रमोद गढ़पाले ने हरिओम विश्वकर्मा, रामनाथ घोघरे ने प्रदीप चौधरी व युगल में दीपक साहू-प्रतीक कुंटे की जोड़ी ने शैलेन्द्र-आशीष को हराया। महिला वर्ग में ट्रांसमिशन कंपनी ने पावर मैनेजमेंट कंपनी को पराजित किया।

रस्साकसी में पावर मैनेजमेंट कंपनी अजेय

रस्साकसी (टग ऑफ वार) स्पर्धा में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने पावर जनरेटिंग कंपनी और पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पावर जनरेटिंग कंपनी को आसानी से हराया। अभी तक पावर मैनेजमेंट कंपनी स्पर्धा में अजेय है।