अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सेंट्रल ऑफिस ने हासिल किया प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर रहा इंदौर

जबलपुर के नयागांव स्थित विद्युत मण्डल की हॉस्टल बिल्डिंग में खेली जा रही 45वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। प्रतियोगिता में सेंट्रल ऑफिस ने प्रथम स्थान, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र कंपनी के इंदौर क्षेत्र ने द्वितीय स्थान तथा पश्चिम क्षेत्र कंपनी के उज्‍जैन क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन सुनील तिवारी, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं मंजीत सिंह, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जबलपुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील तिवारी, प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड जबलपुर एवं मंजीत सिंह, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, जबलपुर ने संयुक्‍त रूप से प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान की। प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अभियंता (जबलपुर क्षेत्र) जबलपुर के नेतृत्व में किया गया।

25 से 27 सितंबर 2023 तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेंट्रल ऑफिस, ताप विद्युत गृह चचाई, बिरसिंहपुर, सारणी, खंडवा, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र से उज्जैन क्षेत्र, इंदौर क्षेत्र, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र कंपनी से ग्वालियर क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की जबलपुर क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के निर्णायक पंकज खत्री, विवेक देशपांडे, राकेश खरे एवं महेंद्र सोनी रहे, जो कि टेबल टेनिस के नेशनल प्लेयर हैं, वहीं प्रतियोगता के आब्जर्वर अनूप चौहान रहे।