अपनी मांगों को लेकर आक्रामक हुए सरकारी कर्मचारी, एमपी में बड़े आंदोलन की तैयारी

एमपी के सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है और इसके लिए बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल सदस्यों ने जबलपुर में एक बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है कि प्रदेश स्तर पर आहूत तीन चरणों के आंदोलन के पहले चरण में 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र कलेक्टर जबलपुर के माध्यम से सौंपा जायेगा। योगेंद्र दुबे एवं अटल उपाध्याय ने बताया कि तीन चरणों के आन्दोलन के प्रथम चरण में संपूर्ण मध्य प्रदेश में 34 संगठनों के पदाधिकारी 25 सूत्रीय मांगो के संबध में ज्ञापन सौपा जाना है।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला संरक्षक योगेंद्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय, जोगेंद्र पीपरे, संतोष मिश्रा, विश्वदीप पटैरिया, नरेश शुक्ला, मुकेश मरकाम, देव दोनेरिया, रविकांत दहायत, धीरेन्द्र सिंह, यूएस करोसिया, योगेश चौधरी, मनीष बाजपाई, अजय दुबे, अजुर्न सोमवंसी ने अपने संगठनों के साथियों के साथ घंटाघर ओमती थाने के सामने एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपने के समय उपस्थित रहने की अपील की है।