Sunday, May 5, 2024
Homeएमपीजबलपुरजबलपुर एमपी का पहला शहर जहां नगर निगम के अग्निशमन बेड़े में...

जबलपुर एमपी का पहला शहर जहां नगर निगम के अग्निशमन बेड़े में शामिल हुई साढ़े 10 करोड़ की टर्न टेबल लैडर मशीन

जबलपुर मध्यप्रदेश का पहला शहर है, जहां आकस्मिक अग्नि आपदाओं एवं आपात स्थितियों से निपटने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए नगर निगम के अग्निशमन बेड़े में साढ़े 10 करोड़ की अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन शामिल की गई है।

नगर निगम के अग्नि शमन विभाग के बेड़े में शामिल अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर मशीन का उद्घाटन आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’, नगर निगम के अध्यक्ष रिंकु विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर महापौर, निगम अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संस्कारधानी के नागरिकों की सुख, शांति एवं समृद्धि की हम सब कामना करते हैं और उनके हित के लिए जो भी बेहतर प्रयास हो सकते हैं वे सारे प्रयास हम सभी मिलकर पूर्ण करने में लगे हैं।

संस्कारधानी में यदि कभी कोई आकस्मिक रूप से अग्नि दुर्घटना अथवा अन्य कोई आपात स्थिति निर्मित होती है तो ऐसी स्थितियों से निपटने एवं राहत तथा बचाव कार्य के लिए यह टर्न टेबल लैडर मशीन बहुत ही कारगर एवं उपयोगी साबित होगी।

महापौर ने बताया कि यह फायर फाइटिंग मशीन से 56 मीटर की ऊंचाई तक रेस्क्यू कर बहुमंजिला इमारतों में अग्नि दुर्घाटनाओं की स्थिति को काबू कर सकती है तथा 360 डिग्री तक रोटेट कर सकती है और जान-माल की रक्षा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅंचाने का कार्य कर सकती है।

उन्होंने बताया कि जबलपुर संस्कारधानी के लिए यह मशीन सौगात के रूप में साबित होगी और इसका संचालन शहर हित में किया जाकर 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। महापौर, निगम अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष ने मशीन के उद्घाटन करने के पूर्व पूजन अर्चन किया और विभागीय प्रमुख कुसाग्र ठाकुर एवं राजेन्द्र पटैल को इस मशीन का बेहतर रखरखाव, सुरक्षात्मक संचालन एवं सार्थक उपयोग करने की शुभकामनाएं दी।

टॉप न्यूज