Friday, May 3, 2024
Homeएमपीजबलपुरलोकसभा चुनाव: मतदान कर्मियों को दिए जाएंगे अलग-अलग रंग के परिचय पत्र

लोकसभा चुनाव: मतदान कर्मियों को दिए जाएंगे अलग-अलग रंग के परिचय पत्र

लोकसभा का चुनाव कराने के लिए जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने नियुक्त मतदान कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे। ये पहचान पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारियों को भी प्रदान किए जाएंगे।        

जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक पाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को नारंगी रंग के, बरगी विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को पीले रंग के, जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को नीले रंग के, जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को लाल रंग के, जबलपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों एवं बीएलओ को हरे रंग के, जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों एवं बीएलओ को सफेद रंग के, पनागर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को भूरे रंग के तथा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं बीएलओ को बैंगनी रंग के पहचान पत्र दिए जाएंगे।

ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट पर भी अलग-अलग रंग के स्टीकर जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदान कर्मियों एवं बीएलओ के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में प्रयुक्त की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट और व्हीव्हीपेट मशीन में भी अलग-अलग रंग के स्टीकर लगाए जाएंगे। एकरूपता के लिए इन मशीनों पर लगाए जाने वाले स्टीकर के रंग भी उस विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों एवं बीएलओ को दिए जाने वाले परिचय पत्र के रंग के ही होंगे। इसके अलावा सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र पर लगाये जाने वाले संकेतक तथा मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने वाले वाहनों पर लगाये जाने स्टीकर भी उसी रंग के होंगे, जिस रंग के परिचय पत्र मतदान कर्मियों और बीएलओ को दिये जायेंगे।

टॉप न्यूज