कार्तिक पूर्णिमा पर हरेकृष्ण आश्रम से सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होगी नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा

जबलपुर के जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा-2023 पर आयोजित नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है।

नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा भेड़ाघाट स्थित हरेकृष्ण आश्रम से सुबह 8:30 बजे प्रारंभ होकर चौंसठ योगिनी मंदिर, धुंआधार, कल्याणिका तपोवन, पशुपतिनाथ मंदिर गोपालपुर, प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर, तिलमांडेश्वर मंदिर होते हुए लम्हेटाघाट पहुंचेगी। यहां नाव द्वारा नर्मदा पार कर शनि मंदिर लम्हेटी, इमलिया, बुढवारा, ग्वारी से  ललपुर होते हुए सिद्धनमाता के आश्रम से नर्मदा तट पार कर सरस्वती घाट पहुंचेगी।

नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही हरेकृष्ण आश्रम में प्रभारी तहसीलदार गोरखपुर भरत सोनी, लम्हेटाघाट में प्रभारी तहसीलदार शहपुरा रविन्द्र पटेल, नर्मदा पार लम्हेटी में नायब तहसीलदार रत्नेश ठवरे, ग्वारी नर्मदा तट पर प्रभारी नायब तहसीलदार शहपुरा कल्याण सिंह क्षत्री, सरस्वती घाट पर नायब तहसीलदार गोरखपुर श्रीमति रश्मि चौधरी एवं नगर परिषद कार्यालय भेड़ाघाट में कंट्रोल रूम पर प्रभारी नायब तहसीलदार गोरखपुर चेतराम पंधा को कानून व्यवस्था बनाये रखने नियुक्त किया है।