पश्चिम मध्य रेलवे में जारी हुई GDCE के अंतर्गत ग्रुप C के पदों पर नई भर्ती की अधिसूचना

महाप्रबंधक एवं रेल मजदूर संघ मुख्यालय पीएनएम की दो दिवसीय बैठक आज 7 जून 2023 को आयेजित हुई जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय व महामंत्री अशोक शर्मा ने रेल कर्मचारियों की दर्जनों समस्याओ के पमरे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा। जिस पर महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में सेफ्टी केटेगरी के पदों को भरने, कर्मचारियो को पर्याप्त रेस्ट देने, कॉलोनियों व रेल आवास की सफाई, मरम्मत पुताई व पानी व्यवस्था दुरुस्थ करने रनिंग व कर्मचारियों की समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही करने मेडीकल क्षतिपूर्ति केसों को स्वीकृत करने, रक्षक टाईम प्रोटेक्शन डिवाइस देने, रेल अस्पतालो में रेल कर्मचारियों को आने वाली समस्याओ को दूर करने नये रेल आवास उपलब्ध कराने, ट्रेक मेन्टेनर्स की समस्याओं का समाधान करने, रनिंग स्टॉफ की प्रताड़ना रोकने, चिकित्सा विकोटीकृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियमानुसार नियुक्ति करने, निर्धारित समय पर बैठक कराने, ईएसएम के विभागीय कोटे के खाली पदों को भरने, सुपरवाईजरों का अपग्रेडेशन करने कार्य स्थान पर महिलाओं के शोषण संबंधी केसों का निराकरण करने, एसी कोच और पावर कार को एक साथ अटच करने, कार्यस्थल पर पर्याप्त कूलर / एसी लगाने, टीटी रेस्ट हॉउसो को रनिंग रूम के समान सुविधाएँ रेलवे बोर्ड के अनुसार देने, एसएण्डटी एवं इंजी. कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने, परिचालन विभाग की समस्याओं का समाधान करने, भेदभावपूर्ण नीति बंद करने सभी लोको केव में एसी लगाने, GDCE के साथ ALP के 279 पोस्ट का नोटिफिकेशन निकालने आदि ज्वलंत मुद्दो पर विस्तृत चर्चा उपरांत निराकरण की कार्यवाही की व्यवस्था व आश्वासन मिला।

संघ के प्रयासों से विगत वर्ष जीडीसीई के दो नोटिफिकेशन जारी हुए, जिनकी भर्ती प्रक्रिया प्रशासन ने अभी तक पूर्ण नहीं करवाई। संघ की मांग पर प्रशासन जल्द ही पुरानी GDCE नोटिफिकेशन न. 01/2022 व 02/2022 की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। GDCE में ग्रुप C के पदों पर नई भर्ती की अधिसूचना जारी हो गई है। इसके अलावा संघ महामंत्री अशोक शर्मा ने विभिन्न कैटेगरीयों में चल रहे रिक्त पदों का नोटिफिकेशन निकालने का आग्रह किया जिस पर सहमति बनी।

बैठक में संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, आरके शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, एसएन शुक्ला, एसके गुप्ता, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, बीएल मिश्रा, अमृत कौर, श्रीमति कुन्ती चौहान, अशोक सिन्हा, वीरेश तिवारी, पीसी मीना, पुष्पेन्द्र मीना, हर्ष वर्मा, अशोक पाठक, अनिल सैनी आदि सहित जोन के आला अधिकारी मौजूद रहे।