Friday, May 3, 2024
Homeएमपीजबलपुररेलवे बोर्ड की अध्यक्षा ने रेलकर्मियों की मांगों के निराकरण का दिया...

रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा ने रेलकर्मियों की मांगों के निराकरण का दिया आश्वासन, WCRMS ने सौंपा ज्ञापन

रेलवे बोर्ड की अध्यक्षा श्रीमति जया वर्मा सिन्हा का आज 9 जनवरी को पश्चिम मध्य रेल के जोन कार्यालय जबलपुर में आगमन हुआ। रेल मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा जी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रेलवे बोर्ड स्तर की समस्याओं का ज्ञापन अध्यक्षा जी का स्वागत करते हुए सौंपा।

रेलवे बोर्ड अध्यक्षा ने डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा रखी गयी मांगों को हल करने का आश्वासन दिया। मुख्य समस्याओं में कठिन कार्यों में कार्यरत महिला रेल कर्मियों को पद परिवर्तन का अवसर, परिचालन विभाग विशेषतः भोपाल मंडल पर घोर अनियमितताएँ, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, पदों का समाप्तिकरण, नये कार्य के लिए नये पद की स्वीकृति, ट्रेक मेन्टेनरों को पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, रेलवे आवासो की जर्जर हालत एवं रख रखाव, रनिंग स्टाफ के किलोमीटर के टीए हिस्से को आयकर से छूट, कोर्स कंप्लीटेड एक्ट अप्रेंटिसेज को महाप्रबंधक स्तर पर ही रेलवे की संरक्षा श्रेणी के पदों पर समाहित किए जाने, ट्रैक पर कार्यरत अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी रिस्क एवं हार्डशिप एलाउंस दिए जाने, भारतीय रेल में लार्जेस् के स्थान पर नई सेफ्टी रिलेटेड स्कीम को लागू किए जाने के ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, अवधेश तिवारी, श्रीमति राशि नायडू समेत अनेको कर्मचारी उपस्थित रहे।

टॉप न्यूज