एमपी के सरकारी कार्यालयों में नहीं है वाहन स्टैंड, दिव्यांगों के रैंप भी नदारद

मध्य प्रदेश के नगर निगम, विकास प्राधिकरण, आरईएस, पीआईयूं, पीडब्लूडी, शिक्षा, वन, स्वास्थ, हिरन जल संसाधन और राजस्व विभाग के अनेक कार्यालयों में वाहन स्टैंड नहीं है, कर्मचारियों के महंगे वाहन खुले आसमान में बरसाती पानी में भीग रहे है, वहीं शासकीय कार्यों के लिए आने वाले दिव्यांगों के लिए रैंप नहीं बनवाए गए है, कुछ कार्यालयों में पीने के पानी, पर्याप्त बैठने और वाहन रखने के साधन नहीं है।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया है की प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के कार्यों के लिए आने वालों को पर्याप्त पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है, कार्यालयों में सीढ़ियों से ना चढ़ पाने वालों के लिए रैंप बनवाने आदेश है, लेकिन अनेक कार्यालय में आज भी यह व्यवस्था नहीं कर रहे है।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला संरक्षक योगेंद्र दुबे, अटल उपाध्याय, संतोष मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, अजय दुबे, रजनीश पाण्डे, शहजाद शिंह द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, राकेश उपाध्याय, मनीष लोहिया, गगन चौबे, विनय नामदेव , सतीश उपाध्याय, अर्जुन सोमवांसी ने सरकार की नीति के अनुसार समस्त कार्यालयों में सीढ़ियों के पास रैंप बनवाने और आगंतुकों के साथ वाहन रखने स्टैंड बनवाने की मांग की है।