बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक सहित दो अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी के दो अधिकारी आज 31 अगस्त हो सेवानिवृत्त हो गए। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक रेग्युलेटरी संजय कुमार नेमा 35 वर्षों से अध‍िक सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हो रहे संजय कुमार नेमा को विदाई देने एक समारोह का आयोजन शक्त‍िभवन स्थि‍त बोर्ड रूम में किया गया। पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक रघुराज राजेन्द्र ने भोपाल से वर्चुअल रूप से जुड़ कर संजय कुमार नेमा के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। 

पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने विदाई समारोह में कहा कि संजय कुमार नेमा ने अपने सेवाकाल में व‍िभ‍िन्न पदों पर रहते हुए एडीबी व पीएफसी योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के व‍िभ‍िन्न शहरों में नए 33 केवी सब स्टेशनों के निर्माण में महती भूमिका निभाई। मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन ने कहा कि संजय कुमार नेमा ने पावर मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत रहते हुए पावर परचेस, सेल व बैंकिंग के कार्यों में कुशलता से कार्य करते हुए अनेक कीर्तिमान स्थापित करने में योगदान दिया। 

मुख्य महाप्रबंधक फ‍िरोज कुमार मेश्राम ने कहा कि संजय कुमार नेमा को पावर मैनेजमेंट के कंट्रोल रूम को आधुनिक बनाने और नवाचार स्थापित करने के लिए याद किया जाएगा। सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार नेमा ने कहा कि विद्युत मण्डल व पावर मैनेजमेंट कंपनी में उनका सेवाकाल चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन सभी के मिले सहयोग से वे सफल हुए। इसके लिए उन्होंने अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता व अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक अख‍िलेश कुमार अग्रवाल ने संजय कुमार नेमा को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर मुख्य वित्तीय अध‍िकारी श‍िशि‍र तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक शैलेन्द्र जनार्दन, मुख्य महाप्रबंधक रीता खेत्रपाल, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक पीके जैन, अधीक्षण अभ‍ियंता सिविल प्रकाश पचौरी, वरिष्ठ चिकित्साध‍िकारी डॉ समीर जैन, महाप्रबंधक जसवंत सिंह पसरीचा, अनंत पसारकर, राकेश भार्गव, अजस्त्र गुप्ता, संयुक्त निदेशक सतीश दिघे सहित अन्य अभ‍ियंता उपस्थि‍त थे।

इसके अलावा एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के राजस्व प्रबंधन कार्यालय में सहायक अभ‍ियंता के पद पर कार्यरत सुरेश चन्द्र जैन आज 38 वर्षों की सेवा के उपरांत स्वैच्छ‍िक सेवानिवृत्त हो गए। सुरेश चन्द्र जैन को आज राजस्व प्रबंधन कार्यालय में विदाई दी गई। पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक फिरोज कुमार मेश्राम ने कहा कि सुरेश चन्द्र जैन ने राजस्व प्रबंधन कार्यालय में टेरिफ संबंधी सहित अन्य कार्यों को समय सीमा में निष्पादित कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने कहा कि सुरेश चन्द्र जैन की पहचान एक कर्त्तव्यनिष्ठ व जिम्मेदार अभ‍ियंता की थी। मुख्य महाप्रबंधक आईटी रीता खेत्रपाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सहायक अभ‍ियंता सुरेश चन्द्र जैन ने राजस्व् प्रबंधन कार्यालय में पदस्थापना के दौरान पावर मैनेजमेंट कंपनी और ड‍िस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के मध्य उचित समन्वय स्थापित करते हुए योगदान दिया।

सेवानिवृत्त‍ि कार्यक्रम में राजस्व प्रबंधन कार्यालय के महाप्रबंधक अजस्त्र गुप्ता, उप महाप्रबंधक एमके वर्मा, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के उप महाप्रबंधक मुकेश जैन, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव अमित गुप्ता, अनुभाग अध‍िकारी लेखराम भोर सहित अन्य कार्मिक उपस्थि‍त थे। कार्यक्रम का संचालन अनुभाग अध‍िकारी अशोक कोरी ने किया।