रेलकर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं विभागीय पदोन्नति में महाप्रबंधक का महत्वपूर्ण योगदान, मजदूर संघ ने दी भावभीनी विदाई

पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के अल्प कार्यकाल में पमरे ने नए नए आयाम बनाए और उत्तरोतर प्रगति से पमरे ने भारतीय रेल में अग्रणी मुकाम पाया, उक्त उद्गार डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा उमंग सामुदायिक भवन में आयोजित महाप्रबंधक पमरे सुधीर कुमार गुप्ता के सेवा निवृत्ति समारोह के अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा ने व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि पमरे के तीनों मंडलों, कारखानों एवं मुख्यालय शहरों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये। महामंत्री अशोक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरल व शांत स्वाभाव के धनी श्री गुप्ता ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में 5 वर्षो के अभूतपूर्व कार्य करके कर्मचारी व अधिकारी वर्ग में अपनी अलग पहचान बनायी है।

रेलवे बोर्ड की अनेक शील्ड, रिकार्ड स्क्रैप की बिक्री, 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन एवं स्टेशनों के सौदर्यीकरण, रेल ढुलाई व लदान में राजस्व की रिकार्ड वृद्धि, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, विभागीय पदोन्नति, जोडीसीई ग्रुप सी व ग्रुप डी की सफलतापूर्वक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने महत्वपूर्ण कार्य उन्हीं के नेतृत्व में सम्भव हुऐ।

अपर महाप्रबंधक आरएस सक्सेना, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, मंडल रेल प्रबंधक विवेकशील एवं मंडल सचिव डीपी अग्रवाल ने श्री गुप्ता के द्वारा किये गये जन कल्याणकारी कार्यों का बखान किया।

कार्यक्रम में संघ की ओर से स्मृति चिन्ह व अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्रति कृति देकर महाप्रबंधक को सम्मनित किया। कार्यक्रम का संचालन एसके वर्मा व आभार मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने किया।

समारोह में पमरे के PCME नितिन चौधरी, PCMM डीसी अहिरवार, PFA एनके श्रीवास्तव, PCSTE मोना, PCE एके सिंह, PCMD एचके श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी व संघ के संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष अनुज तिवारी, सहायक महामंत्री अवधेश तिवारी, हर्ष वर्मा, दीना यादव, संतोष त्रिवेणी, आरएस बाउरी, आरए सिंह, दीपक केसरी, श्रीमति श्यामकला श्रीवास्तव, श्रीमति सिया पचौरी, श्रीमति राखी, श्रीमति दुर्गा तिवारी, श्रीमति नम्रता सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पमरे संस्कृति अकादमी के कलाकारों द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के पश्चात मंडल परिषद की बैठक का आयोजन संघ के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जबलपुर मंडल के सभी 15 शाखाओ के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दा पर चिंतन मंथन हुआ और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।