Sunday, April 28, 2024
Homeएमपीभोपालइधर पदभार ग्रहण कर रहे थे ऊर्जा मंत्री, उधर बिजली कंपनी ने...

इधर पदभार ग्रहण कर रहे थे ऊर्जा मंत्री, उधर बिजली कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 53 आउटसोर्स कर्मी

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना कर मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। इधर ऊर्जा मंत्री पदभार ग्रहण कर रहे थे, उधर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने बिना कारण बताए 53 आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया।

जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र कंपनी प्रबंधन ने सीहोर जिले में बिजली कार्यालयों में पदस्थ 53 आउटसोर्स कर्मियों को बिना किसी सूचना दिए एवं कारण बताए नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद सभी नाराज कर्मी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई।

आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि बिजली विभाग अंतर्गत पृथक-पृथक स्थानों से आउटसोर्स कर्मियों को बिना किसी सूचना व बिना कारण एक तरफा हटाया गया और लगातार नौकरी से हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारी 8 से 10 वर्ष से कार्यरत हैं, जिनको हटाया जा रहा उन कर्मचारियों की उम्र 35 से 40 वर्ष के लगभग है, इन कर्मियों पर एक तरफा कार्यवाही की जा रही है। कर्मियों ने कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

कर्मियों ने कहा कि हमारे पास आय का अन्य कोई साधन भी नहीं और न ही जीवन निर्वाह के लिए अतिरिक्त कोई साधन है। नौकरी से निकाले जाने पर सभी कर्मियों को अपने माता-पिता तथा परिवार के साथ पत्नी व बच्चों का पालन-पोषण करने में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

टॉप न्यूज