एमपी के विद्युत कार्मिकों में उपज रहा आक्रोश, शीघ्र दिया जाए मंहगाई भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि

MPPKVVCL MPEZ

मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी पंयायत ने प्रदेश सरकार से केन्द्र के समान मंहगाई भत्ते देने की मांग की है। संघ की मांग है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा केन्द्र के समान महगाई भत्ता जो कि जुलाई 2019 में 5 प्रतिशत दिया गया था, वह भी विद्युत कर्मियो का बकाया है

पंचायत ने जुलाई 2019 से जून 2021 तक के एरियर्स की राशि का भुगतान करने की मांग की है। अभी हाल ही में केन्द्र सरकार के द्वारा अपने कर्मचारियों को 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की गई है। प्रदेश के विद्युत कर्मियो में काफी रोष व्याप्त है।

विद्युत कर्मचारी पंयायत के अर्जुन यादव, एसके विश्वकर्मा, डीबी त्रिपाठी, संजय तिवारी, नरबद काछी, घनश्याम यादव आदि ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विद्युत कर्मियों को डीए एवं वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान शीघ्र करे।