Monday, May 20, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी ने कार्मिकों के समग्र स्वास्थ्य के लिए किया आरोह समिति...

बिजली कंपनी ने कार्मिकों के समग्र स्वास्थ्य के लिए किया आरोह समिति का गठन

कार्मिकों के समग्र स्वास्थ्य के उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने एक समिति का गठन किया है। स्वास्थ्य का तात्पर्य सिर्फ बीमारियों का इलाज नहीं बल्क‍ि समिति प्रत्येक कार्म‍िक को आवश्यक जीवन विकल्प अपनाने के लिए प्रेरणा पहुंचाने के उपाय तलाशेगी, जिससे वे स्वस्थ, फुर्तीले और सक्रि‍य बने रहें।

पावर मैनेजमेंट कंपनी ने इस पहल को आरोह (AROH) नाम दिया गया है। आरोह (AROH) का अर्थ है- एक्शन फॉर रिजल्ट्स इन ओवरऑल हेल्थ (समग्र स्वास्थ्य में परिणाम के लिए कार्रवाई)।‘आरोह’ के लिए गठित की गई समिति के कार्य के दायरे में कार्यालय में समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए संकेतों और उपायों की पहचान करना भी शामिल होगा।

इस समिति में एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता, सहायक मुख्य महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय गुरूदीप सिंह खनूजा, महाप्रबंधक अजस्त्र गुप्ता, उपमहाप्रबंधक कविता तिवारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। मुख्य चिकित्साध‍िकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा समिति के सदस्य संयोजक होंगे। इस समिति की बैठक प्रत्येक माह के पहले बुधवार को होगी।

संबंधित समाचार