जन्माष्टमी पर बिजली कर्मियों का अवकाश निरस्त, राजस्व वसूली में लगी ड्यूटी

मध्य प्रदेश में राजस्व वसूली कम होने के कारण विद्युत वितरण कंपनी ने जन्माष्टमी के दिन मिलने वाला अवकाश निरस्त कर दिया गया है और कंपनी प्रबंधन ने राजस्व कार्यों के जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मैनेजमेंट कमेटी ने 22 दिसंबर 2020 में पारित संकल्प की कंडिका 4 के अनुसार प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए सक्षम अधिकारी के अनुमोदन उपरांत 28, 29 एवं 30 अगस्त को होने वाले लगातार तीन दिवस अवकाश को दृष्टिगत रखते हुये कंपनी में होने वाली राजस्व हानि को कम करने के लिए कार्यालय खुले रखने का निर्णय लिया है।

जिसके तहत राजस्व वसूली की कार्यवाही हेतु 28 एवं 29 अगस्त को कंपनी क्षेत्रान्तर्गत सभी कार्यालय क्रियाशील रहेंगे और 30 अगस्त को राजस्व कार्यों से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत रहेंगे। साथ ही सभी जोन, वितरण केन्द्र के कैश काउंटर भी क्रियाशील रहेंगे एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। हालांकि कंपनी के आदेशानुसार 29 अगस्त के स्थान पर 1 सितंबर को प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किया जाएगा।