एमपी की बिजली कंपनी ने एक महीने में 36.54 लाख उपभोक्ताओं को दी 526.63 करोड़ की सब्सिडी

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी ने इस साल जून महीने में 36 लाख 54 हजार 773 बिजली उपभोक्ताओं घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 526.63 करोड़ की सब्सिडी की सब्सिडी दी है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना में जून में 27 लाख 50 हजार 421 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 147 करोड़ 23 लाख रुपये एवं अटल किसान ज्योति योजना में 9 लाख 4 हजार 352 कृषि उपभोक्ताओं को 379 करोड़ 40 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है।

गौरतलब है कि राज्य शासन जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के पालन में बिजली उपभोक्ताओं की भरपूर मदद की जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना एवं किसान ज्योति योजना में जून माह में 36 लाख 54 हजार 773 बिजली उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है।