प्राचार्यों एवं बीईओ की तानाशाही से शिक्षक क्रमोन्नति से वंचित, आदेश जारी होने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ

Jabalpur news

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा सहा. शिक्षक, प्राथ. शिक्षक, शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को 12 वर्ष की सेवा उपरांत वरिष्ठ वेतनमान, 24 वर्षों की सेवा उपरांत क्रमोन्नत वेतनमान तथा 30 वर्षों की सेवा उपरांत समयमान वेतनमान दिये जाने के आदेश महिनों पहले जारी किये जा चुके हैं।

आदेश जारी होने के बाद भी जिले के कुछ तानाशाह व हठधर्मी प्राचार्यों एवं बीईओ के द्वारा शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान एवं समयमान वेतनमान के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। जिससे शिक्षकों को प्रति माह आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिससे शिक्षक संवर्ग में भारी रोष व्याप्त है।

संघ के अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, मुन्नालाल पटैल, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, आशुतोष तिवारी, सुरेन्द्र जैन, डॉ संदीप नेमा, प्रकाश सेन, एम.एल. नामदेव, आर.के. पाण्डे, आर.के. गुप्ता, राजेन्द्र कुररिया, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, प्रियांशु शुक्ला, संतोष तिवारी, महेश कोरी आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर से मांग की है कि शिक्षकों को वरिष्ठ वेतनमान, क्रमोन्नत वेतनमान एवं समयमान वेतनमान का लाभ शीध्र दिलाया जाये तथा विलंब के लिए दोषी प्राचार्य एवं बीईओ पर कार्यवाही की जाये।