बिजली उपभोक्ताओं को राहत: कंपनियों ने सिक्योरिटी ड‍िपाजिट पर बढ़ाई ब्याज दर

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से हर साल जमा कराई जाने वाली सिक्योरिटी ड‍िपाजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में इजाफा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनियों चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दरों वृद्धि कर दी है, उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से बिजली बिल में उनके सिक्योरिटी ड‍िपाजिट पर 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में सिक्योरिटी ड‍िपाजिट पर 4.25 प्रतिशत ब्याज देय था।