पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर जबलपुर में अध्यापकों ने किया एनपीएस का होलिका दहन

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यापक प्रकोष्ठ एवं NMOPS (नेशनल मूवमेन्ट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम संघ) के बैनर तले सन् 2004 से बंद कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन को बहाल करने अध्यापकों ने गुरुवार को प्रांतीय आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) रूपी होलिका दहन कर अपना आक्रोश दर्शाया।

वहीं संघ ने बताया कि वर्तमान में कुछ राज्यों की संवेदनशील सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर निर्णय लिया गया। लेकिन मप्र सरकार पुरानी पेंशन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इसी के विरोध में गुरुवार 17 मार्च को पंडित योगेन्द्र दुबे के मार्गदर्शन में जबलपुर जिले के अंतर्गत एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) की बहाली को लेकर नई पेंशन समाप्ति रूपी होलिका को दहन कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई। 

संघ के मुकेश सिंह, नितिन अग्रवाल, योगेन्द्र मिश्रा, गगन चौबे, राकेश उपाध्याय, दीपक सोनी, मनोज सेन, धीरेन्द्र सोनी, नितिन शर्मा, मोहम्मद तारिक, महेश कोरी, अभिषेक मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, पवन ताम्रकार, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे, संतोष पटेल, आदित्य दीक्षित, वर्षा अग्रवाल, गरिमा सोनी, बबीता कनौजिया, प्रमिला सोनी, शिखा शाडिल्य, सुनीता सोनी, रेनू सरावगी दीपलता ठाकुर, श्रृद्धा सोनी आदि के द्वारा एनपीएस का होलिका दहन किया गया।