स्वदेशी भारत अभियान ने जबलपुर कलेक्टर को भेंट किये देश भर से एकत्रित अभिनंदन पत्र

जबलपुर कलेक्टर के आदेश, जिसमें कहा गया है कि जबलपुर जिले के समीपस्थ एवं दूरस्थ ग्रामों से मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय करने वाले कुम्हार तथा ग्रामीणजन, जो व्यवसाय हेतु नगरीय क्षेत्रों तथा नगर पालिक निगम, नगर पालिक, नगर पंचायत, कस्बाई क्षेत्रों में अपना माल लेकर आते हैं। उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाए।

अक्सर देखा गया है कि पर्व के दौरान प्रशासन नगर निगम, नगरपालिका अमला,  पुलिस आदि के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है। जिससे इन छोटे व्यवसायियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है अतः उक्त आदेश के माध्यम से सभी संबंधितों को आदेशित किया गया कि इन व्यवसाय से जुड़े छोटे व्यवसायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो एवं उनके कार्य व व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाए।

जबलपुर कलेक्टर के उक्त आदेश की चर्चा पूरे देश मे हो रही है एवं देश के कोने कोने से राजीव दीक्षित के स्वदेशी कार्यकर्ताओं द्वारा जबलपुर कलेक्टर को फेसबुक, व्हाट्सएप एवं पत्राचार के माध्यम से धन्यवाद एवं आभार पत्र भेजने साथ ही उनके इस आदेश की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

देश भर से प्राप्त अभिनंदन पत्रों को जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को सौंपने पहुंचे अमर बलिदानी राष्ट्रबन्धु राजीव दीक्षित की प्रेरणा से संचालित स्वदेशी भारत अभियान के सदस्यों ने जबलपुर कलेक्टर की व्यस्तता के कारण अनुपस्थिति की स्थिति में अपर कलेक्टर अनुराग सिंह के माध्यम से देश भर से एकत्रित अभिनदंन पत्र भेंट किये एवं स्वदेशी भारत अभियान जबलपुर के द्वारा अभी अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

इस मौके पर दिल्ली से साईकल यात्रा कर जबलपुर आये तस्वीर फोगाट, स्वदेशी भारत अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल उर्फ देसी भैया, राज्य प्रभारी आनंद शर्मा, मुन्नालाल अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाल क्रांतिकारी यशवीर, विमल तिवारी, जितेन्द्र तिवारी एवं अन्य स्वदेशी क्रांतिकारी उपस्थित रहे।